Saturday, November 1, 2008

Want to use internet in hindi , see this ??

Welcome friends, I was just wondering that can we surf the internet इन our native language that is हिन्दी ,

एक बार फिर मैंने गूगल (www.google.co.in) सर्च किया तो पाया कि गूगल वेबसाइट पर ही ऐसा एक विकल्प उपलब्ध है , पर फिर मैंने उसे इस्तेमाल करने की कोशिश की तो देखा कि यह तो बड़ा मुस्किल काम है| मैंने कहा क्यूँ न हम अपने लिए ख़ुद ही ऐसा सॉफ्टवेर बनाये जो इस काम को आसन कर दे और मैं लग गया रिसर्च पर और सी शार्प में एक विन्डोज़ ऍप्लिकेशन बना डाला जो गूगल की उसी सर्विस को इस्तेमाल करता है पर इसमे प्रयोगकर्ता को सिर्फ़ उस वेबसाइट का एड्रेस डालना पड़ता है जिसे वो ट्रांसलेट करना चाहता है।

आप भी इस ऍप्लिकेशन को यहाँ से डाउनलोड कर सकते है >>
डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे

परेशानियों और सुझाव के लिए इसी ब्लॉग में कमेंट्स पोस्ट करे ( स्क्रेप्स पर क्लिक करे )....
शुभकामनाओ सहित ,
आपका,
अमित मिश्रा

No comments:

Post a Comment